जमशेदपुर : बिस्टुपुर स्थित पटेल स्मारक समिति की ओर से मंगलवार स्मारक स्थल पर सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर सांसद विद्युत वरण महतो बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत की एकता और अखंडता का वर्तमान स्वरूप सरदार पटेल की देन है। आज बहुत सारी राष्ट्र विरोधी शक्तियां सक्रिय हो गई है। जिनसे सरदार पटेल की तरह कठोरता पूर्वक निबटने की जरुरत है। आज हम सब देश भक्तों को सरदार पटेल के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। मौके पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, कोल्हान के पूर्व आयुक्त मोहनलाल राय, विजय कुमार सिंह, चंद्रगुप्त सिंह, ओम प्रकाश सिंह, विनोद कुमार सिंह, राजकुमार सिंह ने भी अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके अलावे पटेल स्मारक समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अशोक मंडल, सचिव चंद्र मोहन चौधरी, कोषाध्यक्ष रामाशीष सिंह ने आयोजन को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शिरकत की। जिसमें मुख्य रूप से नित्यानंद भुपाल कुमार, रामप्रवेश, जवाहरलाल, त्रिफूल राय विशेष रूप से मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...