सरपंच बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की बांसवाड़ा टीम ने बुधवार को डूंगरपुर में कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत बोडीगामा बड़ा तहसील साबला जिला डूंगरपुर के सरपंच को परिवादी से बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

ष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की बांसवाड़ा टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि तालाब में मत्स्य पालन के लिए ठेके की परमिशन देने की एवज में सरपंच रमण मीणा चालीस हजार रुपये की रिश्वत राशि की मांग रहा है। एसीबी की बांसवाड़ा टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह राठौड़ के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सरपंच रमण मीणा को बीस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपित सरपंच रमण मीणा शिकायत के सत्यापन के दौरान ही परिवादी से बीस हजार रुपये रिश्वत राशि के रूप में वसूले थे।

Related posts