संजय सागर
बड़कागांव: बड़कागांव के हरली में सती इंग्लिश अकैडमी मेधा छात्र पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रबंधक किशोरी महतो एवं संचालन प्राचार्य धर्मराज राजू कुमार ने किया. इस समारोह में 94 व 93% से अधिक लाने वाले मेधा छात्रों को दस – दस हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया. अन्य छात्र को भी सम्मानित किया गया. मौके पर पूर्व मुखिया बिगेश्वर महतो ने कहा कि शायद हजारीबाग जिले के किसी विद्यालय में छात्रों को प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए ₹10,000 प्रोत्साहन राशि नहीं दी जाती होगी, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में यह सती इंग्लिश अकैडमी में मेधा विद्यार्थियों को प्रोत्साहन के लिए ₹10000 सम्मान के साथ दिया जाता है. यह इस क्षेत्र में अनोखा स्कूल है. विद्यालय के प्रबंधक किशोरी महतो एवं राजू कुमार ने कहा कि यह विद्यालय जागृति एजुकेशन ट्रस्ट के तहत संचालित होता है. शिक्षा क्षेत्र में 20 वर्षों से यह सेवा दे रहा है. समझ में विद्यार्थियों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई है.
मौके पर राजेश पाण्डेय, चंदन सर, संजय, मनोज, सुनील आनंद, गणेश, विकास, सतीश, विकास कुमार रवि, श्वेता भारती, ममता, सुशीला, सबीना, सरिता, उषा, राहुल समेत अन्य शिक्षकों ने मुख्य भूमिका निभाई.