संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के नयाटांड़ पंचायत स्थित सती इंग्लिश अकैडमी में विदाई समारोह का आयोजन किया गया.
सीबीएसई बोर्ड के विधार्थियो के विदाई दी गई. समारोह की अध्यक्षता प्राचार्या संतोष राम ने किया. एंव संचालन रंजीत कुमार ने की. जिसमे 10वीं सीबीएसई बोर्ड के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य संतोष राम ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि दसवीं के बच्चे पर मुझे गर्व है कि वे अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होंगे. और विद्यालय एवं अपने गांव का नाम रौशन करेंगे. दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों में पीयूष कुमार, प्रिंसी कुमारी, निशांत राज, अमन कुमार, ईफा तस्लीम, शिफा नाज, दीपिका कुमारी, अकरवी तारीक एवं रंजन कुमार राणा आदि को विदाई दी गई. मौके पर शिक्षक रंजीत कुमार, रंजीत विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार सोनी, लक्ष्मण कुमार, विना कुमारी, सुचिता कुमारी, शशि कुमारी, ममता कुमारी, भूपेश कुमार, लक्ष्मण कुमार, विनिता कुमारी, डोली कुमारी, गंगा कुमारी आदी शिक्षागण एवं अभिभावकगण उपस्थित थे.