25 वां मंगसीर नवमी महोत्सव को लेकर राणी सती सत्संग समिति का पोस्टर हुआ लॉन्च

 

बिस्टुपुर राम मंदिर में 23-24 नवम्बर को होगा कार्यक्रम

 

जमशेदपुर : शहर की धार्मिक संस्था श्री राणी सती सत्संग समिति जुगसलाई द्वारा आयोजित 25 वां श्री मंगसीर नवमी महोत्सव को धुमधाम से सफल बनाने के लिए चल रही तैयारियों के बीच गुरूवार कार्यालय में पोस्टर लॉन्च किया गया। वहीं जुगसलाई गर्ल्स स्कूल रोड स्थित दादी मंदिर के सामने कार्यालय में संध्या समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार रिंगसिया की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें उन्होंने बताया कि इस साल बिस्टुपुर स्थित श्रीराम मंदिर में 23 और 24 नवम्बर को 25 वां श्री मंगसीर नवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दो दिवसीय महोत्सव को सफल बनाने पर विस्तार से चर्चा करते हुए मनीष केडिया और दिलीप रिंगसिया ने बताया कि सभी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शुक्रवार 22 नवम्बर को महिलाओं द्वारा मेंहदी का कार्यक्रम का आयोजन होगा। मौके पर अनिल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, दिलीप रिंगसिया, दिलीप अग्रवाल, कमल अग्रवाल, मनीष केडिया, दिनेश अग्रवाल, प्रदीप कुमार अग्रवाल, पारस अग्रवाल, दिलीप केडिया, निर्मल पटवारी, गोविंद भारद्वाज मनोज अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, सुलेखा अग्रवाल, सिम्पल अग्रवाल, अवतार सिंह समेत अन्य भी मौजूद थे।

Related posts