भारत अब किसी भी आतंकी घटना को सहन नहीं करेगा, जो देश आतंकवाद को बढ़ावा देंगे, उन्हें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसा ही जवाब मिलेगा : ओम बिड़ला
जमशेदपुर : शहर के बिस्टुपुर क्षेत्र के लोयोला स्कूल परिसर स्थित फैंसी ऑडिटोरियम में रविवार सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्लेटिनम जुबली समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला उपस्थित रहे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी मौजूद रहे। समारोह के दौरान सबसे पहले चैंबर अध्यक्ष ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। जिसके बाद विधिवत रूप से दीप प्रज्वलन कर समारोह का उद्घाटन हुआ। इस दौरान ओम बिड़ला ने भारत की औद्योगिक नीतियों और विकास की संभावनाओं को लेकर महत्वपूर्ण बातें साझा करते हुए कहा कि भारत अब तकनीकी और शोध के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ रहा है। हम बड़े सपने देखेंगे तो बड़ा काम करेंगे। पहले तकनीकी शोध सिर्फ विकसित देशों तक ही सीमित थी। मगर अब भारत ने भी गंभीरता से इस दिशा में काम शुरू किया है। हमारी रिसर्च गुणवत्ता के मामले में दुनिया से बेहतर होती जा रही है। हम अब केवल सहयोगी नहीं, बल्कि खुद बड़े उद्योग खड़े करने में सक्षम है। उन्होंने भारत को ‘अवसरों की धरती’ बताते हुए कहा कि सरकार लगातार उद्योग-हितैषी नीतियां बना रही है। व्यापारियों के हित में नीतियां बनेंगी, तभी देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार के बीच संवाद बनाए रखने की आवश्यकता पर भी बल दिया। वहीं अपने संबोधन में उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर भारत की स्पष्ट नीति को दोहराते हुए कहा कि अब भारत किसी भी आतंकी घटना को सहन नहीं करेगा और जो देश आतंकवाद को बढ़ावा देंगे, उन्हें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसा ही जवाब मिलेगा। इस अवसर पर शहर के अनेक उद्यमी, व्यापारी, अधिकारी समेत कई गणमान्य नागरिक भी शामिल थे।