जवाहर नवोदय विद्यालय में मनाया गया विज्ञान दिवस

संवाददाता

लातेहार: पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय लातेहार में बुधवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह के द्वारा महान भौतिकी वेता चंद्रशेखर वेंकट रमण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया । इसके बाद विद्यालय के वाह्य विज्ञान प्रयोगशाला में स्थापित वैज्ञानिकों की प्रतिमाओं का भी माल्यार्पण किया गया।तत्पश्चात कक्षा ग्यारहवीं विज्ञान के छात्र अंकित कुमार एवं छात्रा ज्योति कुमारी ने सीवी रमण की जीवनी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। इस अवसर पर मास्टर शौर्य प्रकाश एवं प्रिंस भारती ने चंद्रयान मॉडल प्रस्तुत किया। भौतिक विज्ञान के शिक्षक प्रकाश मंडल ने रमन प्रभाव पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। अंत में प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह के द्वारा विज्ञान मनुष्य और प्रकृति के सम्बन्ध पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन संगीत शिक्षक संदीप कुमार ओझा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक बच्चे एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।

Related posts