जमशेदपुर : नव वर्ष के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है। वहीं चप्पे-चप्पे पर पुलिस ने नजर भी रखी हुई है। जिसके तहत बीती रात्रि एसएसपी किशोर कौशल द्वारा एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत के साथ जिला नियंत्रण कक्ष पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से शहर के प्रमुख क्षेत्र एवं चौक-चौराहों की गतिविधियों का जायजा लिया गया। साथ ही विधि-व्यवस्था संधारण एवं अपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए जिले के सभी टाईगर मोबाइल, प्रतिनियुक्त विशेष बाइक दस्ता एवं सिविल दस्ता में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया। इसी तरह रविवार को भी एसएसपी ने एसपी सिटी के साथ मिलकर नशाखोरी, अड्डेबाजी, छेड़खानी, सड़क पर अवैध रूप से पार्किंग, ड्रंक एंड ड्राइव, रफ ड्राइविंग समेत अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से बिष्टुपुर, गोलमुरी, टेल्को, साकची, सीतारामडेरा समेत अन्य थाना क्षेत्रों एवं संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए पैदल गश्ती भी की गई। इस दौरान पुलिस ने लोगों से पुलिस ने दूसरे की भावनाओं का ध्यान रखते हुए शांतिपूर्ण माहौल में नव वर्ष मनाने की अपील भी की है। मौके पर सोनारी थाना प्रभारी विष्णु राउत समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।
नव वर्ष को लेकर पुलिस मुस्तैद, चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही है नजर
