टंडवा: पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन पर सुरक्षा को लेकर आइजी माइकल राज एस ने समारोह स्थल पर सुरक्षा का जायजा लिया। और एसपी, डीएसपी ,इस्पेक्टर और दारोगा को कयी दिशा निर्देश दिये। बताया गया आगमन कि 11 मई को सिमरिया के मुरबे मे पीएम के आगमन के पूर्व आइजी ने शुक्रवार को समारोह स्थल का जायजा लिया। और तैनात एसपी समेत अन्य अधिकारियो को दिशा निर्देश दिये। बताया गया सुरक्षा को लेकर कडे इतजाम किये गये है। एक परिन्दा भी पर नही मार सकता है। चुनावी सभा स्थल पर हर कोने मे सीसीटीवी कैमरा लगाये गये है। चुनावी सभा मे पानी के बोतल को भी ले जाने की इजाजत नही होगी। इधर सुत्रो के अनुसार मंच का संचालन भाजपा की किसी महिला नेत्री की करने की संभावना है। मंच के सबसे आगे महिलाओ को बैठाया जायेगा।इस मौके पर डीआइजी समेत अन्य शामिल थे।
आइजी ने पीएम के सुरक्षा का लिया जायजा
