सेंगेल का आदिवासी समाज से अपील

बोकारो:- चंदनकियारी प्रखंड के अन्तर्गत महल पंचायत के गोहीरा गांव में आदिवासी सेंगेल अभियान के तहत सरना धर्म कोड जनजागरण सभा भुटेल टुडू सेंगेल परगना चंदनकियारी प्रखंड की अध्यक्षता में बैठक की गई।

सरना धर्म कोड‌ जनजागरण सभा में‌ उपस्थित बोकारो जोनल युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय टुडू ने कहा कि आज हम भारत देश के लगभग 15 करोड़ आदिवासी हैं। लेकिन आदिवासी समाज आज मरने के कगार पर खड़ा है। सरना धर्म कोड, संताली राजभाषा,सीएनटी/एसपीटी, मरांग बुरू, कुर्मी का एसटी बनना, आदिवासी भाषा संस्कृति, विस्थापन-पलायन, झारखंडी डोमिसाइल, इज्जत, आबदी आदि ख़तरे के मुहाने पर खड़ा है। दूसरी ओर लगभग सभी आदिवासी गांव समाज नशापान, अंधविश्वास, डायन प्रथा, धर्मांतरण, वंशवाद स्वशासन व्यवस्था,वोट की खरीद बिक्री आदि से ग्रसीत है। अताएव बृहद आदिवासी एकता और निर्णायक जनांदोलन के बगैर कुछ भी नहीं बचेगा।

परंतु दुर्भाग्य आदिवासी समाज बेफिक्र दिखता है। अधिकांश आदिवासी मांझी – बाबा,पढ़े-लिखे युवा-छात्र, नौकरी – पेशा में शामिल आदिवासी, आदिवासी जनसंगठन ( लुगूबुरु घंटाबड़ी धोरोम गढ़ समिति,लुगूबुरूघंटाबड़ी पुनयथान समिति, भारत जकात माझी परगना महल,सोनोत संताल समाज,दिशोम जाहेर सेवा ट्रस्ट,संताली लेखक संघ आदि ) के नेता और आदिवासी एमएलए/एमपी उपरोक्त मुद्दों पर चुप है। आखिर क्यों?

बोकारो सेंगेल‌ जिला अध्यक्ष सुखदेव‌ मुर्मू ने कहा कि सेंगेल ने सरना धर्म कोड हेतु सरकारों को अल्टीमेटम दिया है कि 31 मार्च 2024 तक सरना धर्म कोड की घोषणा करें अन्यथा 7 अप्रैल 2024 को भारत बंद किया जाएगा। परन्तु क्या केवल सेंगेल के रेल रोड -चक्का जाम से सरना धर्म कोड हासिल हो पाएगा ? शायद नहीं। इसलिए आदिवासी समाज से अपील है कि 31 मार्च 2024 तक सार्वजनिक सहयोग की घोषणा करें। अन्यथा आप आदिवासी समाज के दोस्त है या दुश्मन ? खुद विचार करें।

साथ ही उन्होंने कहा आगामी अंतराष्ट्रीय भाषा दिवस 21 फरवरी 2024 को संताली प्रथम राजभाषा बाईक रैली आयोजित है। जिसमें सभी आदिवासी जन संगठनों को बढ़ चढ़ साथ दें।

बोकारो जोनल संयोजक जयराम सोरेन ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले हर हाल में सरना धर्म कोड हासिल करना है, इसके लिए सभी आदिवासी गांवों के लोगों को इस आन्दोलन में सहयोग के लिए जागरूक करना है। इसी के तहत 15 मार्च से 31 मार्च तक सभी जिला मुख्यालयों में सांकेतिक शक्ति प्रदर्शन करना है। जिसमें बोकारो जिला में 15 मार्च, रामगढ़ जिला में 18 मार्च, हजारीबाग जिला में 20 मार्च और गिरीडीह जिला में 22 मार्चा 2024 किया जाएगा।

बैठक को सेंगेल‌ परगना चास प्रखंड जलेश्वर‌ किस्कू, महिला विलेज सेंगेल टावर सोनी मुर्मू,कृष्णा किस्कू,टीईए चंदनकियारी प्रखंड अध्यक्ष विजय बेसरा आदि ने भी संबोधित किया।

सरना धर्म कोड जन जागरण सभा में मेन्जर सोरेन, कार्तिक मार्डी,पुरन हेम्बरम,फूलचंद हेम्बरम,राजेश मुर्मू ,बबलू बास्के,रामेश हांसदा,मनोज हांसदा,मेनोका मुर्मू,आशा हांसदा,रानी किस्कू,अनिल हांसदा,रंजीत किस्कू,फातूराम किस्कू,टेकलाल बेसरा,वंशी किस्कू,बाबूजन‌ बास्के,लालु सोरेन,श्यामलाल सोरेन,स्वटी किस्कू,भीम हांसदा,रोहन हेम्बरम,सुख टुडू,विशाल हेम्बरम आदि‌ महिला पुरुष शामिल थे।

Related posts