जमशेदपुर : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर द्वारा शनिवार को गलवान के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अपने वीरों को नमन करने के लिए सभी पूर्व सैनिक गोलमुरी स्थित शहीद स्मृति स्थल पर एकत्रित होकर नम आंखों से पुष्पांजलि अर्पित की।कार्यक्रम का संचालन जसबीर सिंह ने किया। इस दौरान पूर्व सैनिक संतोष कुमार सिंह ने गलवान के वीरों के किस्से भी सुनाये। साथ ही कर्नल संतोष बाबू व उनके अन्य साथियों के बलिदान के बारे में बताया। वहीं शहर के वीर शहीद गणेश हांसदा की वीरता को नमन भी किया गया। इस अवसर पूर्व सैनिकों द्वारा शहीदों को पुष्पांजलि देते हुए दीप प्रज्वलन किया गया। पूर्व सैनिक जितेंद्र कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस दौरान भारत माता की जय, वन्दे मातरम और वीर शहीद अमर रहे के उदघोष से वातावरण गुंजायमान रहा। मौके पर केएम सिंह, सत्य प्रकाश, नवेन्दू गांगुली, राजेश पांडे, विकास कुमार, ओपी पांडे, दयानंद सिंह, निर्मल गोंड, उमेश सिंह, हरे राम कामत, जसबीर सिंह, कुंदन सिंह, केएन यादव और वरुण कुमार समेत अन्य पूर्व सैनिक मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...