गिरिडीह:- अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक, राष्ट्रीय निर्णायक,भारतीय वाॅली बाॅल महासंघ के वरीय उपाध्यक्ष, झारखण्ड ओलंपिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष, झारखण्ड वाॅली बाॅल संघ के महासचिव एवं रांची जिला वाॅली बाॅल संघ के अध्यक्ष शेखर बोस उर्फ़ शेखर दा का जन्मदिन कल 3 अप्रैल को झारखण्ड वाॅली बाॅल दिवस के रूप में मनाया गया।
उक्त अवसर पर बोरो, लखारी स्थित संत जोसेफ स्कूल प्रांगण में जिले के युवा वाॅली बाॅल खिलाड़ियों ने केक काटकर शेखर दा के जन्मदिन को मनाया। मौके पर उपस्थित मनौव्वर आलम ने कहा कि शेखर दा जिला एवं प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर के युवा खिलाड़ियों के आदर्श एवं प्रेरणा स्रोत हैं। शेख बोस के जन्मदिवस के अवसर पर युवा खिलाड़ियों के बीच वाॅली बाॅल का एक रोमांचक मैच भी खेला गया।