साकची बाजार शिव मंदिर में 36 वां श्याम महोत्सव 8 फरवरी को, तैयारियां शुरू

 

जमशेदपुर : श्री श्री साकची शिव मंदिर एवं श्री श्याम परिवार का 36 वां श्री श्री श्याम महोत्सव आगामी 8 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां को लेकर मंदिर परिसर में शुक्रवार एक बैठक श्याम परिवार के संरक्षक उमेश शाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें उमेश शाह ने पिछले वर्ष के श्याम महोत्सव के आय-व्यय का विवरण भी दिया। साथ ही श्याम महोत्सव के संदर्भ में विस्तार से चर्चा भी किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि शनिवार 8 फरवरी को बाबा के दरबार में भजनों की अमृत वर्षा करने के लिए प्रसिद्ध भजन गायक समस्तीपुर से रेशमी शर्मा और कोलकाता से विवेक शर्मा शहर आ रहे हैं। साथ ही स्थानीय भजन गायक महावीर अग्रवाल भी बाबा के दरबार में हाजरी लगायेंगे। बाबा का अखंड ज्योत रात्रि 8.30 बजे प्रज्जवलित होगा। जिसके बाद रात्रि 9 बजे से देर रात्रि तक भजनों की अमृत वर्षा होगी। गुरूवार 6 फरवरी को महिलाओं द्वारा मेंहदी उत्सव कर बाबा का आगमन किया जाएगा। 9 फरवरी रविवार को सभी श्याम भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे। उन्होंने बताया कि इसी दिन सुबह 11.30 बजे निशान की पूजा होगी। दोपहर 2 बजे साकची शिव मंदिर से श्याम नाम की ध्वजा लिए निशान (शोभा) यात्रा निकाली जायेगी और जो विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस मंदिर परिसर आकर संपन्न होगी। जिसमें 1500 से अधिक भक्त निशान के साथ शामिल रहेंगे। महोत्सव का मुख्य आकर्षण भव्य दरबार, आलौकिक श्रृंगार, इत्र वर्षा, छप्पन भोग, अखण्ड ज्योत, विशाल संकीर्तन होगा। बैठक में बीजू चौधरी, ओम प्रकाश रिंगसिया, बजरंग अग्रवाल, सुभाष शाह, शंकर सिंघल, सुरेश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, गिरधारी खेमका, कमल चौधरी, सीताराम देबुका, मनोज अग्रवाल, शंभु खन्ना, छेदी अग्रवाल, भोला चौधरी, पवन धानुका, महेंद्र मोदी, विनोद शाह, सुशील अग्रवाल, अंकुश जवान पुरिया, पप्पू अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, राजेश चौधरी, राजेश संघी, अशोक संघी, कमल सिंघल, बजरंग अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, योगेश मोदी, अमित खंडेलवाल, नवीन कांवटिया, मुकेश बंसल, पंकज संघी, उमा चेतानी, निशा सिंघल, नेहा अग्रवाल, प्रीति कांवटिया, रजनी बंसल, सुशील संघी, संजना अग्रवाल, निधि मोदी, पूजा मोदी, पूजा अग्रवाल, प्रेरणा शर्मा समेत अन्य भी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment