सिजुआ: लोयाबाद में दारू पर प्रिंट रेट से अधिक दाम वसूलने को लेकर रविवार को ग्राहक व वाइन शॉप के बीच काफ़ी नोकझोंक हुआ। घटना दोपहर की है। ग्राहक 140 रूपये की जगह 150 रुपये वसूलने का आरोप लगा रहे थे।हालांकि दुकानदार ने अधिक दाम लेने की बातों से इनकार कर रहा था।जब की कस्टमर का कहना था,की 150 रुपये फोन पे पर चुका हूं । मदनाडीह के रहने वाले गौरव कुमार ने कहा कि नीवं पर 10 और पॉइंट पर 20 रुपये प्रत्येक ग्राहकों से लिया जा रहा है।विरोध करने पर दुकानदार धमकी दे रहे है।गौरव ने सम्बंधित वरीय अधिकारी से शिकायत करने की बात कही है।हालांकि वहाँ अन्य ग्रहाकों ने भी प्रिंट दर से अधिक रकम वसूलने का आरोप लगया है।कहा यह वाइन शॉप वाले कि पुरानी आदत है। 10 एवम 20 रुपये के चलते कस्टमर दुकानदार से उलझना नही चाहता है,इसलिए दुकानदार फायदा उठा रहा है।
प्रिंट से अधिक पैसा लेने को लेकर दारू दुकान में दुकानदार ग्राहक से नोक झोक
