Md Mumtaz
खलारी: खलारी में होली त्योहार को लेकर बाजार में दुकाने सज गयी है। बाजार में होली को लेकर काफी गहमा गहमी देखी जा रही है। खलारी के केडी मुख्य बाजार में रंग और पिचाकरी सहित होली के अन्य समानों को लेकर दुकाने लगी हुई है। रविवार को केडी मुख्य बाजार में काफी रौनक रही। लोग दुकानों से रंग, पिचकारी, गुलाल, पानी के गुब्बारे, मुखौटा सहित अन्य समान लेते नजर आए। वहीं मिठाई की दुकानें भी तरह तरह की मिठाईयों से सज चुकि है। क्षेत्र में होली त्योहार मनाने को लेकर बच्चे काफी उत्सुकता से होली में रंगों के साथ खेलने का इंतजार कर रहे है। इधर क्षेत्र के डकरा मुख्य बाजार, धमधमियां, खलारी बाजारटांड़, राय सहित अन्य क्षेत्रों में भी होली त्योहार को लेकर दुकाने लगी है। जहां लोग खरीदारी कर रहे।