जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना अंतर्गत साहू टिंबर के लकड़ी गोदाम के साथ साथ वर्कशॉप में भी शनिवार की सुबह अचानक आग लग गई। इस दौरान आग की लपटें टाटानगर स्टेशन से ही दिखाई पड़ रही थी। वहीं घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया था। साथ ही इससे स्थानीय लोगों को आग बढ़ने का डर भी सताने लगा। मामले में बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह लगभग 6 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से साहू टिंबर के लकड़ी और रबड़ गोदाम में आग लग गई और जिसने देखते ही देखते भयावह रूप ले लिया। जिसकी सूचना पाकर बस्ती वासियों की भीड़ मौक़े पर जुट गई। जिसके बाद संबंधित थाने के अलावा टिस्को और झारखंड अग्निशमक विभाग को भी सूचित किया गया। सूचना पाकर दो दमकलों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में जान माल की क्षति तो नहीं हुई। मगर गोदाम मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है।
बर्मामाइंस साहू टिंबर में शॉर्ट-सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान
