जमशेदपुर : आजादनगर थाना अंतर्गत एनएच-33 स्थित होटल सिटी इन के पास बुधवार की देर रात्रि बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गया। जिसके बाद आनन फानन में युवक को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया। वहीं घटना की जानकारी पाकर संबंधित थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच भी की। मामले में घायल युवक इमरान अली ने बताया कि फूल सजाने के लिए होटल सिटी इन एक पार्टी में गया था। जहां से बाहर निकलने पर विवाद हो गया। इस दौरान होटल के गार्ड को फायरिंग करने का आदेश मिला। जिसके बाद उसने फायरिंग कर दी। जिसकी गोली युवक के पैर में जा लगी। जबकि मामले में आजादनगर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है। घायल युवक बावनगोड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है। साथ ही फायरिंग मामले में सिटी इन होटल के मालिक, सुरक्षाकर्मी समेत अन्य पर मामला भी दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस सुरक्षा कर्मी राकेश मिश्रा की तलाश में जुटी हुई है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...