जमशेदपुर : जुगसलाई स्थित श्री राणी सती सत्संग समिति द्वारा श्री राणी सती दादी जी का 24 वां दो दिवसीय श्री मंगसीर नवमी महोत्सव का आयोजन 5-6 दिसम्बर को धूमधाम से मनाया जाएगा। साथ ही इसकी सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई है। जिसके तहत जुगसलाई गर्ल्स स्कूल रोड स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर फूलों एवं लाइटों से सज-धज कर तैयार हैं। वहीं सोमवार समिति की महिला सदस्यों ने मंगलवार की सुबह निकलने वाली शोभा यात्रा के लिए कलश सजाकर तैयार किया है। इस दौरान संध्या में दादी जी को मेहंदी लगाने का कार्यक्रम हुआ। जिसमें समिति की महिलाओं ने भजन कीर्तन कर दादी मां के हाथ और पांव में मेंहदी लगाकर उन्हें भजनों के माध्यम से रिझाया। इसी तरह सदस्यों ने भजनों पर नृत्य भी किया। इस संबंध में समिति के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष भी दो दिन महोत्सव का आयोजन होने जा रहा हैं। पहले दिन मंगलवार की सुबह 8 बजे से कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसके बाद दोपहर 2.30 बजे से दादी भागवत का कार्यक्रम होगा। जबकि दूसरे दिन बुधवार की दोपहर 2.30 बजे से सामूहिक मंगल पाठ का आयोजन होगा। सभी धार्मिक कार्यक्रम जुगसलाई रंगलाल मैरिज हाउस डी कोस्टा रोड में होगा। आगे उन्होंने कहा कि दादी भागवत कथा का पाठ करने के लिए मुंबई से सुदर्शन कुमार और सामूहिक मंगल पाठ का वाचन करने के लिए भागलपुर से रिया शर्मा को आमंत्रित किया गया हैं। जिसको सफल बनाने के लिए श्री राणी सती सत्संग समिति के सभी सदस्य लगे हुए हैं।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...