बड़कागांव: बड़कागांव में राम मंदिर रथ यात्रा का स्वागत निवासियों ने किया. श्री राम का रथ यात्रा हजारीबाग में सांसद जैन सिंह द्वारा शुभारंभ की गई जो, हजारीबाग से चलकर बड़कागांव पहुंच. बड़कागांव के विभिन्न गांव में रथ यात्रा को भ्रमण कराया गया. इसका नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद के मंत्री पिंटू गुप्ता ने किया. पिंटू गुप्ता ने कहा कि भगवान श्री राम के नाम पर लोगों में आस्था बढ़ी है. इस कारण इस रथ यात्रा को गर्म जोशी के साथ लोग स्वागत कर रहे हैं.
श्री राम की रथ को राम जानकी मंदिर में लोगों ने पूजा अर्चना किया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि रामपतिराम, सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार पांडेय, सांसद प्रतिनिधि श्रीकांत निराला, विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड मन्त्री पिंटू गुप्ता, महामंत्री इंद्र भूषण, महामंत्री नर्सिंग प्रसाद सोशल मीडिया युवा मोर्चा शिबू मेहता, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेश यादव, उपाध्यक्ष लालमणि महतो, विश्व हिंदू परिषद जिला सेवा प्रमुख इंग्लिश सोनी, किशोर राणा भागीरथ ठाकुर, मनोज गुप्ता, पुजारी चिंतामणि महतो, उदय कुमार एवं सैकड़ों लोगों उपस्थित थे.