कतरास: दिनांक 07/05/2024 को बांसजोड़ा खरखरी में आयोजित श्री श्री 108 रूद्रचंडी महायज्ञ के पूर्णहती एवं भंडारा में बाघमारा विधानसभा के विधायक प्रत्याशी सुरज महतो शामिल हुवे.उपस्थित कमेटी के सदस्यों ने श्री महतो को स्वागत करके पूजा स्थल पर पहुंचाए एवं श्री महतो ने मंदिर मे माथा टेक कर भंडारा में महाप्रसाद का वितरण किया एवं महाप्रसाद ग्रहण किया. भंडारा में उपस्थित सभी लोगों से आशीर्वाद लिया एवं सभी को धन्यवाद शुभकामनाएं दिए.
श्री श्री 108 रूद्रचंडी महायज्ञ के पूर्णहती एवं भंडारा मे सूरज महतो शामिल हुवे
