श्री लक्ष्मी-नारायण मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ के दूसरे दिन देवताओं का आह्वान कर की मंगल कामना की

जमशेदपुर : गोलमुरी केबुल टाउन स्थित श्री लक्ष्मी-नारायण मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ के दूसरे दिन विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए। वहीं गुरुवार को देवताओं का आह्वान, पूजन, पाठ, जप, धन्नाधिवास, धृत्ताधिवास, गन्धाधिवास और धूपाधिवास हुआ। इस दौरान यजमान विधायक सरयू राय उपस्थित रहे। साथ ही उनके अलावा सूरज हेंब्रम, पुष्पा खादका, दुर्गा खादका, सीमा करन, कन्हैया झा, रूपा देवी, यूके शर्मा, विनोद राय और भार्गवी देवी भी पूजा में शामिल हुए। आज सुबह मंडपस्थ देवताओं का आह्वान किया गया और मंगलकामना की गई। जिसके बाद पंचागस्ट पूजा किया गया। साथ ही नवग्रह मंडल पूजन, जोगिनी पूजन, क्षेत्रपाल पूजन के भी उपक्रम किए गए। जबकि महायज्ञ के तीसरे दिन शुक्रवार को मंडपस्थ आवाहित देवताओं का पूजन, अरणी मंथन द्वारा अग्नि स्थापन, पाठ, जप, हवन, पुष्पाधिवास, फलाधिवास, वस्त्राधिवास, औष्ध्याधिवास और मिष्ठानाधिवास का आयोजन होना है। इस दौरान महायज्ञ करा रहे विनोद पांडेय ने बताया कि किसी भी मंदिर का जीर्णोद्धार करना अत्यंत पुन्य का कार्य होता है। उन्होंने अग्नि पुराण का हवाला देते हुए बताया कि किसी गिर रहे या गिर चुके मंदिर का जीर्णोद्धार करने से मंदिर निर्माण से भी दोगुने फल की प्राप्ति होती है। इसमें विनोद पांडेय, संजीव पांडेय, राजू चौबे, अजय तिवारी, असंघ चौबे, निर्मल दुबे समेत 31 ब्राह्मण हिस्सा ले रहे हैं। बेगूसराय के ख्यातिलब्ध पंडित गौरीकांत ठाकुर के मार्गदर्शन में यह महायज्ञ हो रहा है।

Related posts