श्री लक्ष्मी-नारायण मंदिर परिसर में पं. विजयशंकर मेहता का उद्बोधन आज

 

जमशेदपुर : जाने-माने आध्यात्मिक गुरु और जीवन प्रबंधन विशेषज्ञ पंडित विजयशंकर मेहता शुक्रवार को जमशेदपुर पहुंच रहे हैं। यहां वे श्री लक्ष्मी-नारायण मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ में शामिल होंगे। साथ ही संध्या 5 बजे से मंदिर परिसर में उनका उद्बोधन होगा। पंडित मेहता रसायनशास्त्र में एम एससी हैं। उन्होंने 20 वर्षों तक भारतीय स्टेट बैंक में अपनी सेवाएं दी हैं। प्रतिष्ठित हिन्दी समाचार-पत्र समूह से भी वे 20 वर्षों तक जुड़े रहे तथा ब्यूरो प्रमुख, सम्पादक और ब्यूरो सलाहकार के पद पर अपनी सेवाएं देते हुए सेवानिवृत्त हुए। 2004 में सिंहस्थ के पश्चात स्वामी सत्यमित्रानन्द और मां प्रेमापांडुरंग के आशीर्वाद से उन्होंने अपने व्याख्यान के विषयों को जीवन-प्रबन्धन से जोड़ा। जिसके बाद उन्हें जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानन्दगिरि का शिष्यत्व प्राप्त हुआ। पिछले कई वर्षों में उन्होंने सैकड़ों व्याख्यान देश और विदेश में दिए हैं। श्रीरामकथा, श्रीमद्भागवत, महाभारत, श्रीहनुमानचालीसा, गीता आदि अनेक विषयों पर उनकी सीडी देखी व सुनी जा रही तथा उपलब्ध पुस्तकें पढ़ी जा रही हैं। आधुनिक प्रबन्धन में जो सूत्र आते हैं, उनपर अध्यात्म की दृष्टि से बोलने के लिए पंडित मेहता को 2010 एवं 2011 में अफ्रीका भी बुलाया गया था।

Related posts