कतरास: भेलाटाॅड शिव मंदिर में आयोजित श्री श्री 108 श्री रामचरित्र मानस महायज्ञ में बाघमारा विधानसभा के विधायक प्रत्याशी सुरज महतो शामिल हुवे.। उपस्थित कमेटी के सदस्यों ने श्री महतो का स्वागत करके पूजा स्थल पर पहुंचाए एवं श्री महतो ने मंदिर मे माथा टेका एवं आशीर्वाद लेकर पूरे बाघमारा वासियो के सुख समृद्धि की कामना किये।दूसरी ओर मधुबन पंचायत में आयोजित महाशिवरात्रि भंडारा में बाघमारा विधानसभा के विधायक प्रत्याशी सुरज महतो शामिल हुवे.उपस्थित कमेटी के सदस्यों ने श्री महतो को स्वागत करके भंडारा स्थल पर पहुंचाए एवं श्री महतो ने भंडारा में उपस्थित सभी लोगों से मिले और कमेटी के सभी सदस्य गणो को आभार व्यक्त किया।
श्री श्री 108 श्री रामचरित्र मानस महायज्ञ भेलाटाॅड शिव मंदिर पहुंचे बाघमारा विधानसभा के विधायक प्रत्याशी सुरज महतो
