कतरास: धारकिरो में पांच दिनों से चल रहे श्री श्री शतचंडी महायज्ञ के कार्यक्रम में बाघमारा विधानसभा के विधायक प्रत्याशी सुरज महतो अपने कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए तथा माता रानी का आशीर्वाद लिए. यज्ञ सेवा समिति के द्वारा श्री महतो को अंग वस्त्र देकर सम्मान तथा स्वागत किया श्री महतो ने कहा माता रानी का आशीर्वाद सब पर बने रहे तथा लोग कुशल जीवन यापन करें।दूसरी ओर
जन शक्ति दल के अध्यक्ष श्री सुरज महतो रामकनाली निवासी स्वर्गीय प्रदीप महतो के पुत्र आयुष्मान अक्षय महतो (बनटी) के प्रीतिभोज कार्यक्रम में शामिल हुए एवं वर वधु को नव दाम्पत्यजीवन का आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दिए।