जमशेदपुर : साकची स्थित श्री रामलीला मैदान में चल रहे सात दिवसीय भागवत कथा के अंतिम दिन शुक्रवार को कथावाचक स्वामी सर्वज्ञानन्द जी महाराज ने तुलसी वर्षा, हवन-पूजन, कपिला तर्पण, सहस्त्रधारा, पूजा और विसर्जन कराया। साथ ही भागवत कथा के सारांश, उपसंहार, भगवान श्री कृष्ण की सोलह हजार एक सौ आठ रानियों व इनसे विवाह के पीछे के वास्तविक दर्शन, भगवान कृष्ण के द्वारका में राजपाठ, सुदामा से मित्रता और सुदामा की दरिद्रता के हरण प्रसंग समेत भगवान श्रीकृष्ण की सबसे मधुर लीला महारास की कथा सुनाकर महोत्सव को विराम दिया गया। वहीं श्री श्री रामलीला उत्सव समिति द्वारा आयोजित भागवत कथा के समापन पर शुक्रवार को होली उत्सव मनाया गया। इस दौरान संगीतमई धुनों पर भक्त जमकर झूमे भी। कथा के अंत में “राधे-राधे-राधे बरसाने वाली राधे” गीत के साथ फूलों की होली खेली गई। इस दौरान राधे-कृष्ण के साथ साथ भक्तों को भी फूलों की वर्षा से नहला दिया गया। मौके पर श्रद्धालुओं ने फूलों और गुलाल की होली भी खेली। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो कोई श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करें, घर में गाय व तुलसी का महत्व समझे और घर में श्रीमद् भागवत ग्रंथ रखे, उसे दैविक, दैहिक और भौतिक ताप से मुक्ति मिल जाती है। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की सबसे मधुर लीला महारास का वर्णन भी किया। कथा वाचक ने सात दिनों तक भागवत के विभिन्न प्रसंगों को संगीतमय प्रकृति से श्रोताओं को मुग्ध कर दिया। कथा स्थल में श्री राधे-राधे की गूंज से वृंदावन धाम की तरह ही वातावरण गुंजायमान रहा। उन्होंने कहा कि शुकदेव जी ने परीक्षित को बताया कि भगवान की कथा को श्रद्धा और विश्वास के साथ इस प्रकार से सुनें तो सात दिनों के अंदर श्रोता भगवान को स्वयं प्राप्त कर सकते हैं। कथा सुनकर श्रोतागण भक्तिरस में झूमने लगे। श्रीमद् भागवत कथा समापन के मौके पर हवन का आयोजन भी किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने सपत्नी आहुति डालकर मनौतियां मांगी। साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रसाद भी ग्रहण किया। कथा के अंतिम दिन यजमान शीला-मनोज कुमार मिश्रा, लक्ष्मी-पवन अग्रहरि, गायत्री-ब्रजेश बाजपेयी, विकास सिंह शामिल थे। सात दिवसीय कथा को सफल बनाने में मुख्य रूप से डॉ डीपी शुक्ला, रामफल मिश्र, रामगोपाल चौधरी, शंकर सिंघल, गया प्रसाद चौधरी, राम केवल मिश्र, पवन अग्रहरी, मनोज कुमार मिश्र, अनिल कुमार चौबे, नवल झा, महेश तिवारी, प्रदीप चौधरी, मनीष मिश्रा, द्वारिका प्रसाद, प्रमोद खंडेलवाल, अवधेश मिश्रा, रोहित कुमार मिश्र, संजय सिंह, दिलीप चौधरी, प्रदीप चौधरी, गौरीशंकर, बसंत और अनुज समेत अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...