साकची अग्रसेन भवन में श्याम प्रेमियों ने सांवरिया संग मनाया नव वर्ष 2025
जमशेदपुर : शहर के विभिन्न धार्मिक संस्थाओं से जुड़े श्याम प्रेमियों ने पुराने साल 2024 कि विदाई और नये साल 2025 का स्वागत बाबा श्याम के दरबार में भजनों के साथ धूमधाम से किया। श्याम प्रेमियों द्वारा ‘नव वर्ष सांवरिया के संग‘ मनाने के लिए साकची श्री अग्रसेन भवन में श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया था। मंगलवार व बुधवार की रात्रि बाबा श्याम की पूजा अर्चना, ज्योत प्रज्जवलित के साथ-साथ श्री गणेश वंदना से भजनों का शुभारंभ हुआ और जो देर रात्रि तक चला। यजमान रश्मी-सुनील अग्रवाल और चंदा-रतन अग्रवाल ने पूजा की और पंडित रामजी पारिक ने पूजा कराई। इस दौरान लॉटरी के माध्यम से तीन भक्तों को बाबा श्याम का खजाना चांदी का सिक्का उपहार स्वरूप भेंट किया गया। इस अवसर पर स्थानीय भजन गायक अनुभव अग्रवाल, महावीर खण्डेलवाल, कविता अग्रवाल एवं प्रेरणा शर्मा द्वारा बाबा श्याम के चरणों में की गयी भजनों की अमृत वर्षा ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मौके पर भजन गायकों ने कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनों हैं, जैसे एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति भी दी। बाबा श्याम के भजनों की रसधार में श्रद्धालु खुब झूमे। इस धार्मिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण श्याम बाबा का भव्य दरबार, केक कटिंग, छप्पन भोग, अखंड ज्योत, श्याम रसोई प्रसाद, भजनों की अमृत वर्षा रहा। इस दौरान सभी श्याम भक्तों ने प्रसाद भी ग्रहण किया। इस कार्यक्रम का आयोजन श्याम-कराने वाले श्याम (श्याम प्रेमी) ने किया। सैकड़ों श्याम प्रेमी सपरिवार ना डिस्को गये ना होटल गये, बल्कि सभी ने बाबा के चरणों में हाजरी लगाकर एक-दूसरे को नव वर्ष 2025 की शुभकामनाएं दी। इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज अग्रवाल, विक्की अग्रवाल, पंकज छावरिया, मालीराम अग्रवाल, विकास अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, लालचंद अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, श्याम मसाला, चंदन अग्रवाल, अनिल शर्मा, राजेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, नवीन कॉउंटिया, दीपक सपारिया, कौशल अग्रवाल, नंदलाल शर्मा, उदय अग्रवाल समेत अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।