मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान

संवाददाता
मनिका/लातेहार : आगामी लोकसभा चुनाव मे शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु स्वीप कोषांग के द्वारा मतदाताओ को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत मनिका प्रखंड कार्यालय परिसर मे सोमवार से शुरू किया गया।इसकी शुरूआत प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आत्मा सिंह ने मतदाता हस्ताक्षर पट्ट पर हस्ताक्षर कर किया ।इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि पुरे जिले मे स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है ।इस हस्ताक्षर अभियान का मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओ को जागरूक करना है ।साथ ही शत प्रतिशत मतदाताओ की उपस्थिति सुनिश्चित किया जा सके ।शत प्रतिशत मतदाता सुनिश्चित करने हेतू मनिका प्रखंड कार्यालय परिसर मे आम लोगो के साथ मिडियाकर्मीयो ने भी हस्ताक्षर अभियान मे हस्ताक्षर पट्ट पर अपना हस्ताक्षर कर लोगो को जागरूक करने मे अपना योगदान दिया ।मौके पर विजय कुमार बीपीओ संतोष कुमार कुमारी शिल्पी सेन सहित कई अन्य लोगो शामिल थे।

Related posts