नगर कीर्तन में सिख जागृति मंच करेगा फूलों की वर्षा, ड्रेस कोड किया गया अनिवार्य 

जमशेदपुर : सिख जागृति मंच के प्रमुख सदस्यों की बैठक शुक्रवार मंच के संरक्षक सुखविंदर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें आगामी 17 जनवरी को श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश उत्सव पर निकलने वाले नगर कीर्तन की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया। जिसमें मंच द्वारा पालकी साहब के आगे फूलों की वर्षा एवं सफाई की सेवा को सही तरीके से करने के लिए सदस्यों ने अपने विचार दिया। इस दौरान सभी सदस्यों से अपील भी की है कि वे मंच का ड्रेस सफेद पगड़ी, सफेद शर्ट एवं काली पैंट पहनकर ही सेवा में आएं। जबकि पिछले नगर कीर्तन में बहुत सारे सदस्य ड्रेस पहनकर नहीं आए थे। इसलिए सभी सदस्यों से यह विनती की गई है कि वे मंच का ड्रेस पहन कर ही सेवा करने आए। जिससे मंच का अनुशासन बना रहे। बैठक में जसवंत सिंह, जसपाल सिंह, जसबीर सिंह, जसवंत सिंह भोमा, बलबीर सिंह, गुरजीत सिंह, अमृत पाल सिंह राही, गुरचरण सिंह, विक्रम सिंह, जगबीर सिंह समेत अन्य ने भी अपने विचार रखें। वहीं अंत में जसवंत सिंह ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन भी किया

Related posts