पटना के धरना को कौमी सिख मोर्चा का समर्थन : कुलविंदर सिंह 

 

जमशेदपुर : तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के लंबित चुनाव कराने को लेकर रविवार को होने वाले धरना का समर्थन संस्था कौमी सिख मोर्चा करेगा।

मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलविंदर सिंह के अनुसार अपने-अपने स्वार्थ को लेकर तख्त साहब श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधन कमेटी के पदधारी कोर्ट मुकदमा की ड्रामेबाजी करते हैं। जिससे चुनावी प्रक्रिया को लंबे समय तक टाला जा सके। सोची समझी रणनीति के तहत जान बूझकर वोटर लिस्ट पर सवाल खड़े किए जाते रहे हैं। जिससे विवाद पैदा किया जा सके और इसमें एक हद तक वे सफल भी रहे हैं। उनके अनुसार निवर्तमान समिति का कार्यकाल खत्म हो चुका है। कस्टोडियन सह पटना के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तीन सदस्यों का मनोनयन भी कर चुके हैं। जिसे सुप्रीम कोर्ट ने भी सही माना है। उन्होंने कहा कि पदधारी जितनी देरी करेंगे, उनके खिलाफ उतने ही वित्तीय हेरा फेरी के आरोप लगेंगे। यदि वे पाक साफ है तो चुनाव प्रक्रिया पूरी करने में देरी क्यों लगा रहे हैं। अधिवक्ता कुलविंदर सिंह के अनुसार संगत को अवगत कराने के लिए धरना का सराहनीय निर्णय है और जिसमें बिहार और झारखंड के सभी प्रबुद्ध सिखों को अपनी भागीदारी देनी चाहिए।

Related posts

Leave a Comment