जरूरत पड़ने पर देश की महिलाएं भी मातृभूमि की रक्षा के लिए हथियार उठाने को तैयार हैं : पूर्णिमा साहू
जमशेदपुर : शहर में रविवार को सिंदूर यात्रा निकाली गई। जो एग्रिको से शुरू होकर गोलमुरी पुलिस लाइन स्थित शहीद स्थल तक पहुंची। वहीं पूर्वी भाजपा विधायक पूर्णिमा साहू के नेतृत्व में आयोजित इस यात्रा में सैकड़ों महिलाएं शामिल हुईं। इस दौरान महिलाएं अपने हाथों में सिंदूर और कलश लेकर देश के शहीदों को नमन करने पहुंची थी। जहां महिलाओं ने कलश में सिंदूर भरा और यह सिंदूर आर्मी कैंप में जवानों के मस्तक पर तिलक के रूप में लगाया जाएगा। यह यात्रा बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता के उपलक्ष्य में निकाली गई। जिसका उद्देश्य उन सैनिकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना था, जो सीमा पर देश की रक्षा कर रहे हैं। इस अवसर पर विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि वे ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेना और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर देश की महिलाएं भी मातृभूमि की रक्षा के लिए हथियार उठाने को तैयार हैं।