जमशेदपुर : बीते 18 सितंबर की सुबह लगभग 8:30 बजे सिदगोड़ा थाना अंतर्गत लिट्टी चौक के पास स्थित ऑक्सीजन कॉलोनी में गांजा खरीद बिक्री करने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद डीएसपी वन के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर उक्त स्थल पर छापेमारी की गई।
इस दौरान पुलिस ने गांजा खरीदने वाले दुकानदार सिदगोड़ा भुइयांडीह ग्वाला बस्ती साहू लाइन निवासी मकेन्द्र साहू को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तस्कर सिदगोड़ा बारीडीह बस्ती प्रेमचंद पथ निवासी अनिल सिंह फरार होने में सफल रहा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की पान गुमटी से चार बड़े और दो छोटे पुड़िया में 104.91 ग्राम गांजा बरामद किया। साथ ही 52 पीस गोगो का खाली पैकेट और 41 पीस गांजा भरा हुआ गोगो का पैकेट भी पुलिस ने बरामद किया। जिसके बाद पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले आई। जहां उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मंगलवार जेल भेज दिया गया। फिलहाल फरार गांजा तस्कर अनिल सिंह की तलाश में पुलिस छापेमारी भी कर रही है।
टीम में डीएसपी वन वीरेंद्र राम, थाना प्रभारी रंजीत कुमार, एसआई मेघनाथ मंगल, रवि रंजन कुमार, एएसआई प्रभात उरांव, देवी दयाल भगत, आरक्षी 20 रामकिशोर और 1679 संजय उरांव शामिल थे।