मानगो में साफ करने के नाम पर बदमाशों ने 10 लाख के गहने उड़ाए, पुलिस कर रही मामले की जांच

जमशेदपुर : एमजीएम थाना अंतर्गत मानगो रिपीट कॉलोनी निवासी ब्यूटी सिंह से गुरुवार की दोपहर बाइक सवार दो बदमाशों ने सोना साफ करने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद महिला ने मामले की शिकायत थाने से की। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच करने घर पर पहुंची। वहीं मामले में महिला ने बताया कि दो युवक पतंजलि प्रोडक्ट दिखाने की बात कहकर घर में घुसे। इस दौरान उन्होंने चांदी के बर्तन को चमका कर दिखाते हुए बताया कि इस पाउडर से वह बिना ब्रश मारे आपके पुराने सोने के आभूषणों को चमका देंगे। जिसपर महिला ने बदमाशों को सोने के गहने साफ करने को दिए। जिसके बाद बदमाशों ने गहनों को पाउडर भरी एक प्लास्टिक में डालकर 10 मिनट तक फ्रीज में रखने को कहा। यह कहकर दोनों बाइक पर सवार होकर वहां से चले गए। वहीं 10 मिनट बाद महिला समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने फ्रीज से निकालकर पैकेट खोला तो देखा कि उसमें से गहने गायब है और पैकेट में सिर्फ पाउडर भरा था। जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। महिला ने बताया कि वह अपनी मां के घर पर रहती है और उसकी शादी दो साल पहले हुई है। महिला ने उसके शादी के लगभग 10 लाख रुपए के गहने बदमाशों द्वारा उड़ाए जाने की बात भी कही। फिलहाल पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर बदमाशों का पता लगाने में जुटी हुई है।

Related posts