घर में निकला विशालकाय अजगर, लोगों की अटक गई सांस

 

लातेहार: शहर के जुबली रोड इलाके में एक घर में बुधवार को विशालकाय अजगर जा घुसा. जैसे ही लोगों की नजर सांप पर पड़ी घर में अफरा-तफरी मच गई. अजगर को देखकर लोग चीखने-चिल्लाने लगे. लोगों की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जुट गए।जानकारी के अनुसार चंदन कुमार गुप्ता के नवनिर्मित मकान में सफाई का काम चल रहा था. सफाई के काम में मजदूर जुटे हुए थे. इसी बीच मजदूरों की नजर घर के एक कोने में विशालकाय अजगर पर पड़ी. अजगर को देखकर मजदूर शोर मचाते हुए भागने लगे।घर में अजगर होने की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में आसपास के लोग वहां पहुंच गए. भीड़ को देखकर अजगर इधर-उधर भागने का प्रयास करने लगा. हालांकि अजगर को देखने से लग रहा था कि उसने किसी छोटे जीव-जंतु को खाया है. इस कारण वह आराम के मूड में था।इस संबंध में चंदन गुप्ता ने बताया कि घर में काम करने आए मजदूरों ने अजगर को सबसे पहले देखा. मजदूरों ने ही सभी को बताया कि घर में अजगर घुस गया है. अजगर के डर से मजदूर काम करने से भी इंकार कर दिए और भाग गए और आसपास के लोग जुट गए।मौके पर पहुंचे स्थानीय युवक रौशन कुमार,बसंत कुमार आदि ने हिम्मत दिखाते हुए अजगर को इधर-उधर भागने से रोका और उसे सावधानी पूर्वक पकड़कर एक बोरी में बंद कर दिया।इसके बाद लोगों ने वन विभाग के पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी. वन विभाग के पदाधिकारियों के निर्देश पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई. वन विभाग की टीम ने लातेहार जिला मुख्यालय से दूर जंगल में ले जाकर अजगर को छोड़ दिया।अजगर को जंगल में छोड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. लोगों का कहना है कि मोहल्ले के पास से होकर गायत्री नदी बहती है. संभावना जताई जा रही है कि नदी के रास्ते ही अजगर यहां आया होगा।

Related posts

Leave a Comment