पाकुड़: बुधवार को सद्भावना केंद्र दुर्गापूजा समिति की नेक पहल की हो रही चहुँओर सराहना इंसानियत की बातें तो सभी करते है, लेकिन किसी अनाथ को अपने घर ले जाने वाला और अपने बच्चे की तरह पालने वाला भगवान से कम नहीं होता है, वहीं अनाथ बच्चों के लिए सोचना वर्तमान समय में बहुत ही कम लोग देखने को मिलेंगे।हालांकि इस भागदौड़ की जिंदगी में कुछ ऐसे भी लोग है जो अपना कीमती समय निकालकर बेसहारा और अनाथों के लिए नाथ बनकर खड़ें है। इधर सद्भावना केंद्र दुर्गापूजा समिति द्वारा बुधवार को बाल आश्रय गृह के अनाथ बच्चों के बीच ट्रेक शूट, सहित खेलकूद सामग्री का वितरण किया गया। सद्भावना केंद्र के अध्यक्ष हिसाबी राय और शिक्षक आनंद भगत ने बताया कि सद्भावना केंद्र द्वारा प्रत्येक वर्ष दुर्गापूजा के अवसर पर कुछ हटकर कार्यक्रम आयोजित किये जातें है। इस वर्ष अनाथ बच्चों के बीच खेलकूद सामग्री बांटने का निर्णय लिया गया था। परंतु दुर्गापूजा पर कम समय रहने के कारण वितरण नही किया जा सका, इसलिए शहर के कुछ समाजसेवियों की मदद से खेलकूद किट ली गई है। जिसमें पाकुड़ शहर के समाजसेवी लुत्फ़ल हक ने 37 बच्चों को ट्रैक शूट उपलब्ध कराया है। इसके अलावे समाजसेवी प्रतिमा पांडे एवं डांगापाड़ा उच्च विद्यालय के शिक्षकों द्वारा खेलकूद सामग्री उपलब्ध कराया गया है। इस लिए सामग्री वितरण किया जा रहा है। हिसाबी राय ने कहा कि अनाथ बच्चों के सहयोग करने वाले सभी समाजसेवियों का हम आभार प्रकट करते हैं। मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
समाजसेवियों ने अनाथ बच्चों के बीच बांटा खेलकूद किट
