पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: रविवार को बैंक कॉलोनी स्थित मैरिज हॉल में चर्चित समाजसेवी लुत्फुल हक के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित समारोह में आमंत्रित अतिथियों ने लुत्फुल हक को शाल ओढ़ाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया साथ ही दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। उन्हें देश-विदेश में भी सम्मानित किया गया। अतिथियों में शामिल सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल, रेड क्रॉस सोसाइटी के डॉ. बिंदु भूषण, फेस संस्था की सचिव रितु पांडेय, सारस्वत स्मृति के अध्यक्ष एवं शिक्षाविद रामरंजन सिंह, केकेएम कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. मनोहर कुमार, इंसानियत फाउंडेशन के अध्यक्ष बानिज शेख, मिथलेश ठाकुर, अजीजुर रहमान आदि मौजूद थे। सभी अतिथियों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अधिकतर युवा पीढ़ी ने बढ़ चढ़कर शामिल हुई। मंच का संचालक जमील अख्तर शफीक ने अपने शेरो शायरी से न सिर्फ मौजूद लोगों का मनोरंजन किया, बल्कि समाज सेवा और शिक्षा के प्रति प्रेरित भी किया। रामरंजन सिंह (अध्यक्ष सारस्वत स्मृति सह शिक्षाविद) ने कहा समाज को शिक्षा के जरिए भी मजबूत बनाना है। शिक्षा के बिना बेहतर समाज का निर्माण संभव नहीं है। विशेष रूप से हमारी समाज की बेटियों को पढ़ाना जरूरी है। बेटियों को पिता और ससुराल दोनों घर संभालना पड़ता है। अगर बेटियां पढ़ गई, तो एक नहीं दो-दो घर मजबूती के साथ संभालेंगी। वहीं कार्यक्रम को शुरू कराने और आगे बढ़ाने से लेकर समापन तक अताउर रहमान फैजी की सराहनीय भूमिका रही।