वैशाली में एक महिला को समाज ने सुनाया तालिबानी फरमान, हाथ पैर बांधकर सिर मुड़वाया

VAISHALI: बिहार के हाजीपुर में परिवारिक कलह से तंग आकर घर से चलें जाने पर चार बच्चे की मां को समाज ने तालिबानी फरमान सुनाया और वार्ड पार्षद पति और महिला की पति ने हाथ पैर बांधकर महिला की सर को मुड़वा दिया गया है। घटना को लेकर जब महिला ने विरोध की तो उसके साथ मारपीट भी की गई है। इधर घटना के बाद महिला द्वारा बवाल शुरु किया गया तो आरोपी वार्ड पार्षद पति द्वारा देर रात पंचायत की जा रही थी। इधर शोरगुल होने पर कुछ स्थानीय लोग जमा हो गए और इसकी भनक पुलिस को मिली।

घटना की सूचना पाकर देर रात पंचायत के दौरान पुलिस पहुंची। इसी दौरान लोग इधर उधर भागने लगे। पुलिस ने महिला को अपने कब्जे में ले लिया है और उसके पति को हिरासत में लेकर थाने आई और पूछताछ शुरु कर दी है। घटना महनार थाना क्षेत्र के देशराजपुर वार्ड संख्या 25 का है। महिला राम दयाल राम की पत्नि बताई गई है। जिसकी शादी 14 साल पहले हुईं थीं। महिला ने बताया कि घर में परिवारिक विवाद होता रहता था जिसको लेकर वे घर से काम करने चली गई थी।

महिला सहकर्मी को शादी का झांसा देकर बनाया प्रेग्नेंट, शादी से इनकार

इधर महिला के परिजनों ने अपने घर लाया और मामला को समझौता करने के बजाय भरी पंचायत में वार्ड पार्षद पति दीपक कुमार ने तालीबानी फरमान जारी कर दिया। और महिला की हाथ पैर बांधकर सर के बाल मुंडवा दी गई। इसके बाद महिला ने बबाल शुरु किया तो वार्ड पार्षद पति दीपक ने डायल 112 की पुलिस को सूचना देकर बुलाया था।

इस संबंध में पूछे जाने पर महनार थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि महिला और उसके पति को थाना पर लाया गया है। घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है। महिला द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिक दर्ज़ कर कार्रवाई की जाएगी।

source #news4nation

 

Related posts