जमशेदपुर : एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग के द्वारा देर रात्रि सीमावर्ती राज्य एवं जिला के अंतरराज्यीय एवं अंतरजिला चेक पोस्टों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं बलों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। साथ ही रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कोवाली थाना अंतर्गत हल्दी पोखर टीओपी का औचक निरीक्षण कर ड्यूटी में पुलिस पदाधिकारी एवं बलों को ब्रीफ करते हुए पर्व के दौरान शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।
एसपी ग्रामीण ने देर रात्रि किया अंतरराज्यीय एवं अंतरजिला चेक पोस्टों का औचक निरीक्षण
