एसपी ने कई मतदान केंद्रों का लिया जायजा

 

नक्सल इलाके में टॉप पुलिस अधिकारियों ने वोटरों का बढ़ाया हौसला

मेदिनीनगर: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग के लिए नक्सल प्रभावित इलाकों में वोटरों की लंबी कतार देखने को मिली. पलामू पुलिस के टॉप अधिकारी लगातार इलाके में मॉनिटरिंग कर रहे थे और वोटरों के हौसले को बढ़ा रहे थे. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने पलामू के हुसैनाबाद हैदरनगर पड़वा सहित नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान केंद्रों का जायजा लिया एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि लोगों में उत्साह देखा जा रहा है।वोटिंग को लेकर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. पलामू एसपी ने आम लोगों से अपील किया है की जिन लोगों ने अभी तक मतदान नहीं किया है वे घर से बाहर निकलें और वोटिंग करें. वहीं पलामू के बिश्रामपुर के इलाके में एएसपी राकेश कुमार और आईपीएस गौरव गोस्वामी ने वोटिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली. छतरपुर के इलाके में एसडीपीओ नौशाद आलम, चैनपुर के इलाके एससीडीपी मणिभूषण प्रसाद और हुसैनाबाद के इलाके में सीडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने सुरक्षा की कमान संभाली।

Related posts