सरायकेला एसपी ने जिले में अवैध धंधों और अपराधियों के विरुद्ध छेड़ रखा है अभियान

– एसपी के स्पेशल टास्क फर्स ने दो मिनी शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

 

जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के एसपी मनीष टोप्पो को मिली गुप्त सूचना पर चौका थाना अंतर्गत साकोचा जंगल में चल रहे दो मिनी शराब फैक्ट्री पर स्पेशल टास्क फोर्स ने छपेमारी कर भंडाफोड़ किया है। मामले में बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा बुधवार की शाम साकोचा जंगल में मिनी शराब फैक्ट्री पर दल-बल के साथ छापेमारी की। इस दौरान वहां से भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब, शराब बनाने में प्रयुक्त स्प्रिट, अलग-अलग ब्रांड के रैपर, ढक्कन और 16 बोरा डोडा भी बरामद किया है। बताते चलें कि सरायकेला एसपी मनीष टोप्पो का सख्त निर्देश है कि अवैध धंधेबाज व असमाजिक तत्व सुधर जाएं। या फिर इलाका छोड़ दें। और तो और उन्होंने जिले के थानेदारों को भी साफ-साफ चेतावनी दी है कि यदि उनके क्षेत्र से अवैध धंधों की शिकायत मिलती है तो उनपर कारवाई होगी। जिसको लेकर सभी थानेदार अपने अपने क्षेत्र में अवैध धंधेबाजों के खिलाफ अभियान भी छेड़ रखा है। वहीं पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टास्क फोर्स ने जिले में संचालित हो रहे अवैध स्क्रैप, बालू और मटका लॉटरी के विरुद्ध लगातार छापेमारी की थी। साथ ही एसपी और उनके द्वारा गठित स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा नशा के विरुद्ध लगातार अभियान चलाने से खासकर महिला वर्ग में खुशी का माहौल है। वहीं लगातार बढ़ते पुलिसिया दबाव से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। साथ ही कुछ शराब माफिया अपना बोरिया बिस्तर समेट दूसरे जिलों में पलायन करने की तैयारी में भी लगे हैं। मगर आगे पुलिस का यह खौफ कबतक कायम रहता है, यह देखने वाली बात है। दूसरी तरफ जिला पुलिस के इस बदले स्वरूप की सभी तरफ चर्चा भी जोरों पर है और उससे ज्यादा चर्चा जिले के एसपी की भी हो रही है।

Related posts