बड़कागांव: बड़कागांव के ग्राम गोंदलपुरा एवं सीकरी पंचायत में नए थाना की स्थापित करने को लेकर हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने गोंदलपुरा पंचायत एवं सीकरी पंचायत में थाना स्थापित करने को लेकर स्थल की जांच की. उसके बाद उन्होंने बड़कागांव थाना में आकर पुलिस कर्मियों के साथ मंत्रना किया एवं विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मौके पर एसडीपीओ कुलदीप कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.