जमशेदपुर : मुसाबनी थाना अंतर्गत ग्राम पारुलिया में एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग द्वारा शनिवार को अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में अंधविश्वास, डायन प्रथा रोकथाम के लिए प्रचार प्रसार कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर अंधविश्वास में विश्वास न करने की अपील भी की। साथ ही लोगों से जागरूक रहने की अपील भी की। मौके पर उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।