जुगसलाई में हुई चोरी का एसएसपी ने किया खुलासा, बेटे को पुलिस ने बंगाल से किया गिरफ्तार, चोरी का माल छुपाकर रखने वाली मां भी गई जेल

जमशेदपुर : बीते 20 नवंबर जुगसलाई थाना अंतर्गत राम टेकरी रोड चौक बाजार निवासी अनिल कुमार अग्रवाल के घर हुई चोरी का पुलिस टीम ने अनुसंधान के क्रम में उद्भेदन करते हुए आरोपी मां और बेटे को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने इनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में शातिर चोर जुगसलाई पुरानी बस्ती रोड पंछी मोहल्ला निवासी बेटा अजहर इमाम उर्फ पॉकेटमार उर्फ पीएम और उसकी मां नईमा खातून शामिल है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने नगद 29 हजार 990 रुपए, दो सोने की चेन, एक जोड़ा सोने का बाला, एक जोड़ा मांग टीका, सोने की गिन्नी, एक जोड़ी सोने की बाली, 8 जोड़ी सोने का कान बाली, छह पीस अंगूठी, सोने का पेंडेंट, सोने की नथुनी, सोने का नाक का कांटा, 19 पीस चांदी का सिक्का जिसका कुल बजन 180 ग्राम और चांदी का झुनझुना समेत तीन महंगे मोबाइल भी बरामद किए है। मामले का खुलासा रविवार जुगसलाई थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी किशोर कौशल ने किया। मौके पर एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत और एएसपी सुमित अग्रवाल भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसएसपी ने बताया कि आस्था के महापर्व छठ के दिन सुबह भुक्तिभोगी अनिल कुमार अग्रवाल परिवार के साथ अर्घ्य देने के लिए घाट पर गए हुए थे। इसी बीच शातिर चोर अजहर इमाम ने उनके घर में नगद एक लाख रुपए समेत गहनों की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। वहीं अर्घ्य देकर घर पहुंचने पर उन्हें चोरी की घटना का पता चला। जिसकी सूचना उन्होंने थाने को दी। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच भी की। वहीं भक्तभोगी की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर उनके निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन भी किया गया। जिसके बाद पुलिस टीम ने अनुसंधान के क्रम में आरोपी अजहर इमाम को पश्चिम बंगाल कार्ल मार्क्स सारनी रोड खिदिरपुर से गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने उसके पास से चोरी किए हुए रूपयों में से 29 हजार 990 रुपए और तीन मोबाइल भी बरामद किया। जिसके बाद पुलिस टीम उसे ट्रांजिट डिमांड पर लेकर शहर पहुंची। यहां लाकर पूछताछ करने पर उसने चोरी के माल को मां के पास घर में छुपाने की जानकारी भी दी। जिसपर पुलिस ने तलाशी के दौरान घर से चोरी का माल बरामद कर उसकी मां नईमा खातून को भी गिरफ्तार कर लिया। आगे उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अजहर इमाम पूर्व में कदमा न्यू रानी कुदर एक्सटेंशन रोड नंबर 4 स्थित अपने नाना दास्तान वाले के घर मां के साथ रहता था। मगर उसकी चोरी की आदतों से मजबूर होकर उसकी मां जुगसलाई पंछी मोहल्ला में किराए का मकान लेकर रहने लगी और जहां वह भी रहता था। वहीं चोरी के पैसों से वह अय्यासी किया करता था। उसपर बिस्टुपुर थाने में पांच, मानगो में एक, आदित्यपुर में दो, गोलमुरी में एक और कदमा थाने में चोरी का एक मामला दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने मां और बेटे को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। टीम में थाना प्रभारी कुणाल कुमार, एसआई आशीष प्रसाद, शमीम खान, प्रमोद कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, आशुतोष रजक, आरक्षी बासुदेव महतो और गृह रक्षक बिहारी मिश्रा शामिल थे।

Related posts