जमशेदपुर : शहर में अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर मंगलवार एसएसपी किशोर कौशल ने पुलिसकर्मियों के साथ पैदल गस्त लगाया। मौके पर एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत और डीएसपी समेत थाना प्रभारी उपस्थित रहे। उन्होंने मानगो, उलीडीह, आजाद नगर, एमजीएम, साकची समेत चिन्हित किए गए संवेदनशील स्थानों में गस्त लगाया। इस दौरान उन्होंने नशाखोरी, अड्डेबाजी, छेड़खानी, सड़क पर अवैध रूप से पार्किंग के साथ साथ अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की बात भी कहीं। उन्होंने कहा कि पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से गस्त लगाई जा रही है। ताकि लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े। साथ ही उन्होंने सभी डीएसपी और थाना प्रभारी को भी गश्त लगाने का निर्देश भी दिया।
एसएसपी ने अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिसकर्मियों के साथ लगाया गस्त
