गिरिडीह: सदर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत करहरबारी के नावाडीह में आगामी 10 अक्टूबर 2023 दिन मंगलवार से 14 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार के बीच हज़रत शेख सैय्यद सादिक़ अली शाह तैफूरी रहमतुल्लाह अलैह का 60वां 5 दिवसीय उर्स मनाया जाएगा। इस दौरान सादिक़ नगर,खरियोडीह,नावाटांड़ स्थित बाबा का मजार शरीफ एवं इसके आस-पास के इलाकों को पूरी तरह से सजा दिया जाएगा।
इस विषय पर जानकारी देते हुए करहरबारी पंचायत के पुर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि मुमताज़ अंसारी ने कहा कि बाबा के 60वें उर्स मुबारक के अवसर पर दिनांक 10 अक्टूबर को बाद नमाजे़ इशा संदली चादर,मीलादुन्नबी व नियाज़ फातेहा का कार्यक्रम होगा और 11 अक्टूबर को रात 9 बजे वाहिद चिश्ती कव्वाल एंड पार्टी गिरिडीह का मुकाबला शाहीन सबा कव्वाला एंड पार्टी रामगढ़ से, दिनांक 12 अक्टूबर रात 9 बजे से हाजी मुराद आतिश कव्वाल एंड पार्टी मुम्बई का मुकाबला रुखसाना बानो कव्वाला एंड पार्टी बनारस,यूपी से, दिनांक 13 अक्टूबर रात 9 बजे से प्रेम बाबु कव्वाल एंड पार्टी बंगाल का मुकाबला बच्चा रशीद एंड पार्टी कव्वाल गिरिडीह से एवं दिनांक 14 अक्टूबर 2023 शनिवार रात 9 बजे से रईस अनीस साबरी कव्वाल एंड पार्टी मुम्बई, महाराष्ट्र के द्वारा जबरदस्त कव्वाली के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि उर्स के दौरान बाबा के हजारों मुरीद देश के विभिन्न हिस्सों से मजा़र शरीफ पहुंचेंगे जिनके लिए उर्स कमिटी के तरफ से मुकम्मल तौर पर इंतजाम किया जाएगा साथ ही पचम्बा पुलिस के तरफ से भी उनकी सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जाएंगे।