बिस्टुपुर सेंट मैरी इंग्लिश स्कूल में हुआ एनुअल स्पोर्ट्स डे का आयोजन

 

रूबी हाउस बना ओवरऑल चैंपियन, सफायर हाउस रहा विजेता

 

जमशेदपुर : बिस्टुपुर सेंट मैरी इंग्लिश स्कूल सीनियर ब्लॉक में बुधवार एनुअल स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार उपस्थिति रहीं। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी भी शामिल हुए। इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल फादर वर्णन डिसुजा ने अतिथियों को पौधा भेंटकर उनका स्वागत भी किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बलून उड़ाकर किया गया। जिसके बाद बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। इस अवसर पर अपने संबोधन में एसडीएम ने बच्चों से कहा कि जीवन में सिर्फ सफलता ही नहीं मिलती। बल्कि असफलता भी मिलती है। मगर हमें हार नहीं माननी चाहिए और कड़ी मेहनत कर असफलता को सफलता में बदलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजकल पढ़ाई के कारण बच्चे लैपटॉप और कंप्यूटर जैसे से उपकरणों से जुड़ गए हैं। मगर पढ़ाई जितनी जरुरी है। उतना ही खेलकूद भी जरूरी है। इससे शरीर और मस्तिष्क का विकास होता है। अंत में उन्होंने स्पोर्ट्स डे आयोजित करने के लिए स्कूल प्रबंधन की सराहना भी की। इस कार्यक्रम में विभिन्न हाउसों के बीच रनिंग, रस्सा-कस्सी समेत अन्य खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें रूबी हाउस ओवरऑल चैंपियन बना। इसी तरह बेस्ट मार्च पास्ट का खिताब भी रूबी हाउस ने अपने नाम किया। वहीं सफायर हाउस उपविजेता बना। इस दौरान स्कूल के शिक्षिकाओं के बीच भी गत्ता रेस हुआ। जिसमें सभी ने सर पर गत्ता रखकर रेस को पूरा किया। मौके पर स्कूल के वाइस प्रिंसिपल फादर प्रितुश गुड़िया, मैनेजर फादर जयराज, जूनियर ब्लॉक की वाइस प्रिंसिपल सिस्टर एलाइजा और एडमिनिस्ट्रेटर सिस्टर ईलिया समेत अन्य भी मौजूद थे। इसे सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाओं समेत कर्मचारियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related posts