जमशेदपुर : साकची थाना परिसर में शिविर लगाकर सोमवार एसएसपी किशोर कौशल के नेतृत्व में एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत और एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग व एएसपी सुमित अग्रवाल की उपस्थिति में गुम हुए मोबाइल को बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को लौटाने की कड़ी में 351 मोबाइल को सौंपा गया। वहीं अब तक कुल 1788 खोए हुए मोबाइल को उनके वास्तविक मालिकों को लौटाया गया है। इस दौरान मोबाइल पाकर लोगों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए पुलिस का आभार भी व्यक्त किया।
एसएसपी के नेतृत्व में गुम हुए 351 मोबाइल उनके मालिकों को सौंपा, अब तक 1788 मोबाइल सौंपे गए
