जमशेदपुर : सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में सोमवार बिस्टुपुर स्थित चैंबर भवन में दो दिवसीय दीपावली ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन एसएसपी किशोर कौशल में फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने व्यापारिक संस्था की इस पहल की सराहना भी की। इस ट्रेड फेयर में स्थानीय कारीगरों, महिला उद्यमिता और स्थानीय व्यवसाय को प्रमुखता दी गई है। जिसके बाद एसएसपी ने स्टॉल का अवलोकन भी किया। वहीं चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने बताया कि इस बार का दीपावली ट्रेड फेयर बड़े पैमाने पर चैंबर में आयोजित किया गया है। यह दो दिवसीय मेला सुबह 11 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक चलेगा। इस बार मेले के दौरान त्रिनेत्रम हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉ विवेक केडिया व उनकी टीम द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच भी किया जाएगा। ट्रेड फेयर में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क है। मौके पर मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, पुनीत कावंटिया, सचिव भरत वसानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु व कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया, सुमन नागेलिया समेत अन्य मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...