जमशेदपुर : पुलिस ऑफिस में एसएसपी किशोर कौशल ने गुरुवार एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग, सभी पुलिस उपाधीक्षक, सभी अंचल निरीक्षक और सभी थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक की। उक्त बैठक में मुख्य रूप से उन्होंने निम्नलिखित बिंदुओं पर दिशा-निर्देश भी दिया।
जिसमें मुख्य रूप से :-
1. वाहनों के फर्जी नंबर प्लेट बनाने वाले एवं मोटरसाईकिल में मोडिफाईड साईलेन्सर लगाने वाले दुकानदारों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध मोटरवाहन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
2. पासपोर्ट का सत्यापन एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कर पोर्टल में अपलोड करने का निर्देश भी दिया गया। किसी भी परिस्थिति में पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर आवेदनकर्ता को अनावश्यक रूप से परेशान न करें।
3. किसी भी परिस्थिति में कुर्की को लंबित नहीं रखें और एक सप्ताह के अन्दर सभी लंबित कुर्की का निष्पादन करना सुनिश्चित करें।
4. सक्रिय संगठित अपराधकर्मियों के विरूद्ध सीसीए व सर्विलांस प्रोसिडिंग का प्रस्ताव काफी संख्या में समर्पित की गई है और शेष चिन्हित संगठित अपराधकर्मियों के विरूद्ध अविलम्ब प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश भी दिया गया।
5. जिला में वैसे भूमि कारोबारी जिनके विरूद्ध पूर्व में अपराधिक काण्ड दर्ज हो, उन्हें चिन्हित कर उसकी सूची समर्पित करने का निर्देश भी दिया गया।
6. आगामी काली और छठ पूजा के त्योहार को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने थाना क्षेत्र में विशेष निगरानी रखते हुए सतर्कता बरतने का निर्देश भी दिया गया।