धनबाद एसएसपी ने सिंदरी अनुमंडल के सभी थाना प्रभारी एवं पदाधिकारियो के साथ की बैठक

 

धनबाद: झरिया धनबाद के एसएसपी एचपी जनार्दनन ने गुरुवार को झरिया थाना परिसर में सिंदरी अनुमंडल के सभी थाना प्रभारी एवं पदाधिकारियो के साथ बैठक की. बैठक एसएसपी ने शहर में हुए अपराध की समीक्षा की। उन्होंने थानेदारों से आए दिन शहर में आपराधिक वारदात पर लगाम लगाने का आदेश दिया। तीन चार महिने शहर में वाहन चोरी, घर में चोरी और छिनतई की जो भी घटनाएं घटी हैं उस पर अंकुश लगाते हुए जो इन घटनाओं के पीछे है उसे कैसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए. इन सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई. साथ ही 1 जुलाई से जो नया कानून लागू हुआ है उसके बारे में भी जानकारी दी गई. बैठक में सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र प्रसाद राउत, झरिया थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts