एसएसपी ने की समीक्षा बैठक, एएसआई कमला कुमारी उरांव और सीतारामडेरा थाना को किया सम्मानित 

 

जमशेदपुर : एसएसपी किशोर कौशल द्वारा एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग एवं सभी डीएसपी, अंचल निरीक्षक, थाना प्रभारी व शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक किया गया।

 

जिसमें मुख्य रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिया गया :-

 

1. सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने क्षेत्र में ड्रग्स पैडलर के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर सख्त करवाई करें।

 

2. दोपहिया वाहन चालकों को अपने वाहन को पार्किंग स्थल में वाहन पार्क करने एवं वाहन में डबल लॉक लगाने के लिए सभी थाना प्रभारी बैनर लगाकर लोगो को जागरूक करेंगे।

 

3. डीएसपी के नेतृत्व में एंटी व्हीकल थेफ्ट, एंटी स्नैचिंग, एंटी गृहभेदन एवं एंटी मादक द्रव्य तस्करी की टीम गठित की गई है। उक्त टीम को निर्देशित किया जाता है। अभियान चलाकर उक्त अपराधकर्मियों के विरुद्ध सख्त करवाई करेंगे।

 

4. सड़क सुरक्षा से संबंधित आरएडी/डीएआर एप में सड़क दुर्घटना से संबंधित सभी घटना की प्रविष्टि 02 दिनों के अंदर करने के लिए निर्देशित किया गया।

 

5. सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में प्रत्येक दिन समय एवं स्थान बदल बदल कर वाहन चेकिंग करेंगे। साथ ही मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध माननीय न्यायालय में अभियोजन भेजेंगे।

 

6. वारंट/इश्तेहार/कुर्की का स समय निष्पादन के लिए एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन करने का निर्देश दिया गया।

 

7. एनडीपीएस कांडो के अभियुक्तों के विरुद्ध पीटीआई एनडीपीएस/निगरानी प्रस्ताव खोलने के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया।

 

8. सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया जाता है कि पोक्सो एक्ट से संबंधित सभी कांडो को 60 दिन के अन्दर निष्पादित करना सुनिश्चित करेंगे और अनावश्यक रूप से लंबित नहीं रखेंगे।

 

9. जिले में वैसे सक्रिय अपराधकर्मी जिनके विरूद्ध 2 से अधिक संगीन काण्ड दर्ज हो तो वैसे अपराधकर्मियों के विरूद्ध सीसीए/निगरानी प्रस्ताव समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे।

 

10. पासपोर्ट का सत्यापन 5 दिन के अन्दर पूर्ण कर पोर्टल में अपलोड करने का निर्देश भी दिया गया। किसी भी परिस्थिति में पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर आवेदनकर्ता को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं करेंगे।

 

11. इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम 112 के तहत प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारी को 30 मिनट के अंदर रिस्पॉन्ड करने के लिए निर्देशित भी किया गया।

 

बैठक के अंत में माह जून 2024 में प्रतिवेदित कांडो की तुलना में 80 प्रतिशत अधिक निष्पादन करने के लिए पुलिस निरीक्षक निरंजन कुमार, मानगो थाना प्रभारी को एवं माह जून में अनुसंधानकर्ता के रूप में जिला में सर्वाधिक 7 कांडो का निष्पादन करने के लिए महिला सहायक अवर निरीक्षक कमला कुमारी उरांव, सीतारामडेरा थाना को प्रशस्ति पत्र एवं 5000 रुपया नगद पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया।

Related posts